२१ वां साधना तथा राष्ट्र रक्षा शिविर, गोवर्धन मठ पुरी में १/ २/ ३ मई २०२० को
भुवन वर्मा, बिलासपुर 01 मई 2020
पूज्यपाद गुरूदेव भगवानश्री के दिव्य पावन सानिध्य में विगत २० वर्षों से देश के विभिन्न प्रांतों में साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का कार्यक्रम
सम्पन्न हुआ है, इस वर्ष १,२,३ मई को श्रीअयोध्या धाम में यह पावन कार्यक्रम आयोजित था , लेकिन कोरोनावायरस के इस संकटकाल में शिविर आयोजन के समारोह स्वरूप को स्थिगित किया गया। विगत वर्षों में इस दिव्य समारोह के माध्यम से पूरे देश में सनातन वैदिक परम्परा से शास्त्र सम्मत साधना के सात्त्विक स्वरूप पर श्रीगुरुदेव भगवान के द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन एवं राष्ट्र रक्षा हेतु स्वस्थ व्यूहरचना के अमोघ प्रभाव से निश्चित रूप से भक्तों में साधना के प्रति दृढ़ आस्था का संचार हुआ तथा धर्मजागरण के साथ राष्ट्र जनजागरण हेतु समाज में भी चेतना जागृत हुआ।
प्रति वर्ष साधना शिविर आयोजन का प्रभाव भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विश्वस्तर में भी राष्ट्रभक्तों पर पड़ा है। इस निरंतरता को जारी रखते हुए निर्धारित क्रम के अनुसार पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य महाभाग की असीम कृपा एवं आशीर्वाद के फलस्वरूप यह पावन कल्याणकारी कार्यक्रम गोवर्धन मठ पुरी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित होगा। हम सब देशवासियों के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि श्रीगुरुदेव भगवान के श्रीमुख से प्रवाहित दिव्य अमृत वाणी का कृपा प्रसाद , आशीर्वचन सुलभ होगा , जिससे भक्तों के ह्रदय में साधना एवं राष्ट्र रक्षा के प्रति दिव्य आध्यात्मिक शक्ति का संचार होगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा इस भव्यतम कार्यक्रम का आयोजन तथा फेसबुक व यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण के प्रेरणास्रोत श्रीस्वामीजी महाराज एवं देशभर के विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों के वक्तव्य को श्रवण और देखने का सौभाग्य प्रदान करने के लिए पूरे संचालक मण्डल टीम में सक्रियतापूर्वक तत्पर संतों एवं विद्वतजनों को नमन एवं साधुवाद समर्पित करता हूं।
आचार्य झम्मन शास्त्री
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
पीठ परिषद एवं
प्रदेशाध्यक्ष
छत्तीसगढ़