पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम आज…110वां एपिसोड का होगा प्रसारण
दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 110वें एपिसोड का प्रसारण होगा। सुबह 11 बजे पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करेंग। प्रधानमंत्री का इस साल का ये दूसरा रेडियो प्रोग्राम है इसमें पीएम जनता से अपने मन की बात करेंगे। इसके अलावा आज पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ को भी वर्चुअली कई बड़ी सौगात देने जा रहें है।
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने अपने पिछले 109वें संस्करण में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा की थी। इसके अलावा मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपना नाम वोटर लिस्ट में लिखवाने का भी अनुरोध किया था।पीएम मोदी आज गुजरात से राष्ट्र को समर्पित कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 52,250 करोड़ रुपये से ज्यादा की बहु विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन विकास परियोजनाओं में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं।इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। जिसके तहत राजधानी रायपुर में खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माईक्रोबायोलॉजी लैब का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ सुविधाओं की सौगात देंगे।
You’ve made a complex topic accessible.