अभिनेता ऋषि कपूर नही रहे

0
IMG-20200430-WA0004

भुवन वर्मा, बिलासपुर 30 अप्रैल 2020

मुम्बई — अभिनेता ऋषि कपूर (67 वर्ष) का एच०एन०रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल में आज निधन हो गया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने यह जानकारी देते हुये लिखा है “वे चले गये। ऋषि कपूर चले गए। अभी-अभी निधन हुआ।” उन्हें बीती देर रात सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया गया था। जहाँ ईलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया।

उनके निधन से फिल्म जगत एवं एवं उनके चहेतों में शोक की लहर दौड़ गयी। गौरतलब है कि ऋषि कपूर पिछला दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले साल ही अमेरिका से ईलाज कराकर लौटे थे।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *