आईएमए का 19वां स्टेट कॉन्फ्रेंस 24 और 25 फरवरी को बिलासपुर में : प्रदेश के साथ देश भर के लगभग 400 डॉक्टर होंगे शामिल

1

आईएमए का 19वां स्टेट कॉन्फ्रेंस 24 और 25 फरवरी को बिलासपुर में : प्रदेश के साथ देश भर के लगभग 400 डॉक्टर होंगे शामिल

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 फ़रवरी 2024

बिलासपुर/ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 19वां स्टेट कॉन्फ्रेंस 24 और 25 फरवरी को बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है . इस दौरान पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश भर के लगभग 400 डॉक्टर इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे. दो दिनों तक आयुष्मान भारत की सुविधा जरूरतमंदों को मिले, आधुनिक चिकित्सा तकनीक एवं चिकित्सा संबंधी अनेक विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा.

संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण अरुण साव होंगे. एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक अटल श्रीवास्तव होंगे . दो दिनों तक चिकित्सा जगत के विद्वान चिकित्सक शहर में रहेंगे. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक से अधिक तक लोगों को कितनी सुविधा से मुहैया कराई जा सकती है . इस पर विचार मंथन किया जाएगा. साथ ही नई टेक्नोलॉजी और दवाइयां के अपडेट्स पर भी देशभर से आए चिकित्सक अपनी जानकारी साझा करेंगे. इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर अविजीत रायजादा एवं आई एम ए बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ अखिलेश देवरस विशेष रूप से उपस्थित थे.

About The Author

1 thought on “आईएमए का 19वां स्टेट कॉन्फ्रेंस 24 और 25 फरवरी को बिलासपुर में : प्रदेश के साथ देश भर के लगभग 400 डॉक्टर होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed