आद्य शंकराचार्य जयंती पर देश भर में होगा विविध आयोजन

0
IMG-20200426-WA0023

भुवन वर्मा, बिलासपुर 26 अप्रैल 2020

जगन्नाथपुरी– ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरीपीठाधीश्वर अनंत श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के निर्देशानुसार भगवत्पाद शिवावतार आद्य शंकराचार्य महाभाग के २५२७ वाँ प्राकट्य महोत्सव बैशाख शुक्ल पंचमी 28 अप्रैल मंगलवार को देश भर में उल्लासपूर्वक मनाया जायेगा। इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण काल में धर्मसंघ , पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी- आनन्दवाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में विभिन्न प्रान्तों में भक्तजन अपने अपने घरों में रुद्राभिषेक , शिवार्चन , सहस्त्रार्चन , पूजन आराधना , भजन , वृक्षारोपण , गौसेवा , सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ , हिन्दुओं के प्रशस्त मानबिन्दुओं की रक्षा हेतु विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। पूज्यपाद शंकराचार्य जी द्वारा प्रसारित संदेशों के अनुसार उक्त कार्यक्रम सम्पन्न करते हुये विश्व कल्याण की भावना से महाप्रभु साम्ब सदाशिव जी के चरणों में प्रार्थना अर्पित करेंगे ताकि यथाशीघ्र इस विषम परिस्थिति का निवारण हो सके।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed