BREAKING : नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में युवक का गला रेता

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में युवक की गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक युवक का नाम पोडियम जोगा है, जो कि नक्सल प्रभावित गांव पालामडगु का निवासी था। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने युवक को गांव से अगवाकर जंगल में लेकर गए। जहां पहले पिटाई की, फिर पुलिस का मुखबिर बताकर गला रेत दिया। वारदात के बाद नक्सलियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया है। फिलहाल इस मामले में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
About The Author

Explore os melhores cassinos online classificados de 2025. Compare bônus, seleções de jogos e a confiabilidade das principais plataformas para uma jogabilidade segura e recompensadoracassino