श्रीवास समाज द्वारा सेलून व्यवसाय चालू रखने और सुरक्षा निधि की मांग

भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 अप्रैल 2020
बिलासपुर। श्रीवास समाज व्यवसायिक संघ द्वारा आज कलेक्टर श्री संजय अलंग जी, विधायाक शैलेश पांडेय जी एवं महापौर श्री रामशरण यादव जी से मिलकर सेलून संचालित करने एवं बंद की दशा में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक सहायता देने मांग की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने इस विषय मे गंभीर होकर विस्तृत कार्ययोजना बनाए जाने की बात कही साथ ही उचित सहायता देने बात की।

महापौर ने भी इस विकट समय में समाज के लोगो के लिए कलेक्टर और मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आस्वासन दिया। साथ ही हर संभव मदद करने की बात की। इस अवसर पर संघ का अध्यक्ष बबलू श्रीवास, राजकुमार श्रीवास, कुश श्रीवास, संतोष श्रीवास आदि उपस्थित थे।
About The Author

Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola