अरपा महोत्सव में पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होगें मुख्य अतिथि : अध्यक्षता करेंगे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
अरपा महोत्सव में पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होगें मुख्य अतिथि : अध्यक्षता करेंगे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
भुवन वर्मा बिलासपुर 09 फ़रवरी 2024
समारोह में नृत्य संगीत और सुफियाना संगीत की रहेगी धूम
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 09 फरवरी 2024/ जिला गठन के उपलक्ष्य में आयोजित अरपा महोत्सव के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होगे। महोत्सव की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्री कार्यान्वयन और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपची, विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल, विधायक कोटा अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम, अध्यक्ष नगर पंचायत पेण्ड्रा राकेश जालान, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरला श्रीमती गंगोत्री राठौर, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही प्रताप सिंह मरावी और सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर, श्रीमती जानकी सर्राटी, श्रीमती संगीता करसायल एवं शुभम् पेन्द्रो शामिल होगे।
जिला प्रशासन द्वारा 10 फरवरी को मल्टीपर्पस स्कूल मैदान पेण्ड्रा में आयोजित समारोह का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से होगा। अरपा महोत्सव में शाम 5 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं संगीत, जीपीएम टूरिज्म गीत एवं भरतनाट्य और रात्रि 8 बजे नासिर एवं निन्दर द्वारा सुफियाना संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।