अच्छी खबर, कोटा में फंसे छात्र छात्राओं के लिए : भूपेश सरकार ने भेजी 75 बसों का कारवां, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने किया हर्ष ब्यक्त
भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 अप्रैल 2020
बिलासपुर । कोचिंग के लिए कोटा (राजस्थान) गये छात्र- छात्राओं को लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष बस व्यवस्था कर कोटा रवाना की है । निश्चित ही कोटा में फंसे हुए छात्र छात्राओं अलावा अभिभावकों के लिए सुखद खबर है।
भूपेश सरकार ने कोटा में फंसे छात्रों को वापस छत्तीसगढ़ बुलाने बस भेजने का बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार राजस्थान के कोटा में बस भेज रही है, ताकि वहां फंसे छात्रों को वापस लाया जा सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर ट्वीट किया है।
विधायक शैलेष ने जताई खुशी
इस मसले पर शहर के विधायक शैलेष पांडेय ने बताया, कि राज्य सरकार के निर्णय के मुताबिक कोटा राजस्थान में छत्तीसगढ़ के बच्चे लेने 75 बसें डॉक्टर्स की टीम के साथ निकली है। विधायक ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि अब हमारे बच्चे जल्द घर वापस आ जाएंगे।
Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola