विष्णु देव साय सरकार का बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ में पहली बार इतवार को भी होगी धान की सरकारी खरीद
रायपुर । छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. किसानों की परेशानी को कम करने के लिए सरकार ने धान खरीदी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. अब किसान 4 फरवरी तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर सकेंगे।
बता दें कि ऐसा पहली बार होगा कि शनिवार और रविवार यानी छुट्टी के दिन भी किसान उपार्जन केन्द्रों में अपना धान बेच सकेंगे. राज्य के किसान प्रतिनिधियों और किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि किसानों के हित में सरकार का यह संवेदनशील फैसले से किसानों में काफी खुशी है. सरकार का कहना है कि खरीफ विपणन साल 2023-24 में राज्य में 31 जनवरी तक 142.23 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है.