माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में प्रभु श्री राम लला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवम संजीवनी में महाप्रसाद वितरण 22 जनवरी को
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में प्रभु श्री राम लला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवम संजीवनी में महाप्रसाद वितरण 22 जनवरी को
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जनवरी 2024
बिलासपुर।अत्यंत हर्ष के साथ हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि अयोध्या के पावन धरा पर राम लला के प्राणप्रतिष्ठा की अवसर पर 22 जनवरी को इंटरनेशनल विद्यालय माउंट लिट्रा जी स्कूल बिलासपुर के परिसर में प्रभु श्री रामलला की भव्य मूर्ति की प्राण किया जा रहा है।प्राण प्रतिष्ठा विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद तिवारी व डॉक्टर संजना तिवारी एवं शाला की प्रधानाचार्या श्वेता सिंह के द्वारा की जाएगी। जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा भगवान श्री राम के भब्य अद्वितीय रूप के समक्ष दीप प्रज्वलन ,रामलीला नृत्य एवं गीत गायन की मनोरमणीय प्रस्तुति (नृत्य शिक्षक – चंद्रकांत पंडित) एवं (संगीत शिक्षिका -ज्योति तिवारी) के मार्गदर्शन में दी जाएगी। उक्त अवसर पर नगर के प्रबुद्ध जन सहित जी स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक के साथ शिक्षक गण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
मनोहर प्रसाद वितरण कार्यक्रम
प्रभु श्री रामलला की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में 22 जनवरी को महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन संजीवनी हॉस्पिटल वेयरहाउस रोड बिलासपुर में डॉक्टर विनोद तिवारी एवं डॉक्टर संजना तिवारी के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। नगर के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि रामलाल का प्रसाद प्राप्त करने आप सादर आमंत्रित हैं ।
प्रसाद वितरण कार्यक्रम 22 जनवरी सोमवार को संजीवनी हॉस्पिटल वेयरहाउस रोड बिलासपुर में दोपहर 1.30 बजे से प्रभु श्री राम की इच्छा तक निरंतर जारी रहेगा।