गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया द्वारा : आयोजित किया युवा जागरण संगोष्ठी

0

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया द्वारा : आयोजित किया युवा जागरण संगोष्ठी

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जनवरी 2024

बिलासपुर ।अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन ग्रुप दिया बिलासपुर मंडल के द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को गायत्री शक्तिपीठ विनोबा नगर में सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक युवा शाखा दिया कि जिला स्तरीय युवा जागरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि बिलासपुर विश्वविद्यालय एन. एस. एस प्रमुख मनोज सिन्हा, शांतिकुंज प्रतिनिधि योगेश पटेल ,गायत्री परिवार बिलासपुर जिला समन्वयक नंदिनी पाटनवार , प्रमुख समाजसेवी एवं ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ बृजेश साहू बी डी ए ग्रुप, मुख्य ट्रस्टी हेमराज वैश्य गायत्री मंदिर ,उप जोन बिलासपुर सह समन्वयक रामकुमार श्रीवास, जिला संयोजक कोरबा विजेंद्र यादव दिया , प्रांत विस्तारक ओमप्रकाश बलभद्र पेंड्रा , दाताराम प्रजापति आदि अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यशाला प्रारंभ हुआ मंच संचालक आदित्य पाटनवार के द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण एवं ध्यान के माध्यम से कार्यक्रम को गति प्रदान किया ।

इसके पश्चात् जिला सहसंयोजक बिलासपुर देवेंद्र कांत साहू के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत। स्वागत उद्बोधन के माध्यम से किया । जिला स्तरीय युवा जागरण संगोष्ठी के उद्देश्य को डॉ प्रियंका नेताम ने गायत्री परिवार के युवा शाखा दिया के विभिन्न गतिविधियों समाज निर्माण राष्ट्र निर्माण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी मंच के माध्यम से दी साथ ही उन्होंने बताया कि दिया छत्तीसगढ़ के द्वारा विभिन्न जिले में जिसमें बिलासपुर मंडल के द्वारा वृक्षारोपण नशा मुक्ति अभियान बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यशाला , जीवन प्रबंधन, ध्यान, योग आदि विषयों पर दिया मंडल बिलासपुर कार्य कर रहा है । गायत्री परिवार के विभिन्न रचनात्मक आंदोलन एवं कार्यों को दिया के माध्यम से युवा वर्ग तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें नशा मुक्ति अभियान पर महत्वपूर्ण कार्य दिया बिलासपुर कर रही है जिसके द्वारा अन्य जिलों में भी जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया है। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मनोज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संसार में जितनी भी क्रांतियां हुई है उसमें युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण रहा है । युवा शक्ति ही राष्ट्र की समृद्धि उन्नति और प्रगति का आधार है । उन्होंने दिया के रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित शांतिकुंज प्रतिनिधि योगेश पटेल ने युवाओं में उत्साह भरते हुए कहा कि अब भारत देश का युवा जागरण की ओर अग्रसर है। और जिस ओर जवानी जाती है उस ओर जमाना जाता है । उन्होंने राम के आदर्श को जीवन में उतारने कहा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा और शक्ति को सकारात्मक दिशा में लगाये दिया के अभियान को उन्होंने गायत्री मिशन में युवाओं के लिए बेहतर मंच बताया । इस युवा जागरण संगोष्ठी में गायत्री परिवार युवा शाखा पेंड्रा गौरेला बिलासपुर सक्ती , कोरबा, दुर्ग, के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से देवेंद्र कांत साहू, दीपिका साहू, आशुतोष यादव, कोरबा से खिलावन पटेल, तानसेन गुप्ता, संभागीय प्रचारक दिया फूल सिंह राज, दाताराम प्रजापति, सेंदरी कविता प्रजापति, दुर्गेश यादव प्रजापति दुर्गेश यादव , जिला संयोजक सौरभ पाटनवार बिलासपुर मंडल, मन्नू हंसराज, डॉ प्रियंका नेताम, हर प्रसाद केवट, पेंड्रा गौरेला से प्रज्ञा वर्मा , रेखम राठौर, नंदकिशोर राठौर, सीपत से यश प्रजापति, प्रशांत यादव दिव्य साहू, दीक्षा ,विवेक पाल, निधि प्रजापति, रामगोपाल कश्यप भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कार्यालय प्रभारी, द्वारिका पटेल, आदि प्रमुख कार्यकर्ता संगोष्ठी में शामिल हुए।

गायत्री मंदिर विनोबा नगर मंदिर प्रभारी द्वारिका पटेल ने बताया कि गायत्री परिवार के विभिन्न युवा आंदोलन रचनात्मक अभियान को गति प्रदान करने दिया बिलासपुर मंडल के द्वारा ग्राम स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर दिया मंडल का गठन किया गया है जिसमें दिया मंडल बिजौर, दिया मंडल सीपत, दिया मंडल बिल्हा, दिया मंडल सेंदरी, दिया मंडल रतनपुर का गठन एवं सदस्यों का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम संगोष्ठी में किया गया । जिसमें जिला समन्वयक बिलासपुर नंदिनी पाटनवार , प्रांत विस्तारक दिया ओमप्रकाश बलभद्र, उप जोन बिलासपुर सह समन्वयक रामकुमार श्रीवास की उपस्थिति में नये दिया मंडल का गठन किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *