बिलासपुर के लिए थोड़ी सी राहत भरी खबर : कोरोना पॉजिटिव महिला नहीं है बिलासपुर की
भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 अप्रैल 2020
बिलासपुर– नगरवासियों के लिए ल एक राहत भरी खबर है । आज बिलासपुर की दिनभर संसय में रहे । जो 5 मरीज पॉजिटिव हैं, वे सभी कटघोरा के ही हैं। बिलासपुर की महिला पॉजिटिव नहीं है। दोनों का एक जैसा नाम होने के चलते कंफ्यूजन हुआ है। बिलासपुर आईजी काबरा ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए स्पष्ट जानकारी दी है।
ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर आज दोपहर एक जानकारी आई, जिसके मुताबिक बिलासपुर की एक महिला को भी कोरोना पॉजिटिव बताया गया था, लेकिन अधिकारियों ने इसका खण्डन करते हुए बतायावकि आज कोरोना के 5 पॉजिटिव केस आये है, वो सभी कटघोरा से हैं। बिलासपुर और कटघोरा के संदिग्ध मरीज का नाम एक समान होने के कारण कन्फ्यूजन हुआ है। फ़ाईन आंकड़ा छत्तीसगढ़ में टोटल 30 ही है ।

प्रदेश में मिले कोरोना मरीज
जिला – मरीज – स्वस्थ
कोरबा – 23 – 02
रायपुर – 05 – 05
भिलाई – 01 – 01
बिलासपुर – 01 01
राजनांदगांव – 01- 01
कुल – 30
स्वस्थ्य हुए हैं – 10
About The Author


Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola
Enter a world of thrilling online challenges! Lucky Cola