उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 जनवरी 2024

कुनकुरी । आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा पाटन, दुर्ग के अधीन संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर (छ.ग.) में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रविन्द्र तिग्गा के सफल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री सुरेश कुमार (सहायक प्राध्यापक) ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज का युवा समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और अपने समुदायों के बेहतरी के लिए काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते है स्वामी विवेकानंद जी का सम्पूर्ण जीवन, युवाओं को शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को प्रेरित एवं जागृत करने में समर्पित रहा। इसके उपरांत महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री अरबिंद कुमार साय ने राष्ट्रीय युवा दिवस का युवाओं के व्यक्तित्व विकास पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय में चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चढ़ कर छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. पूर्णेन्द्र कुमार साहू, श्री परमेश्वर गोरे, डॉ. युगल किशोर लोधी, श्री अभिमन्यु पटेल, श्री मुकेश खरसन, श्री मुकेश अनंत, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. रैना बाजपेयी, डॉ. शुभी सिंह, डॉ. राजकुमारी, डॉ. अंकिता सिंह एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
About The Author


สำรวจคาสิโนออนไลน์ที่ได้รับการจัดอันดับดีที่สุดในปี 2025 เปรียบเทียบโบนัส ตัวเลือกเกม และความน่าเชื่อถือของแพลตฟอร์มชั้นนำเพื่อการเล่นเกมที่ปลอดภัยและคุ้มค่าโบนัสคาสิโน