सेलूद पाटन में 23 लोग उत्तरप्रदेश से आने की खबर, सभी को किया गया होम आइसोलेट, SDOP पुलिस की शख्त चेतावनी : जनप्रतिनिधियों ने केस दर्ज करने की रखी मांग

2
images (46)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 10 अप्रैल 2020

ग्राम सेलूद के रवि बघेल खदान क्षेत्र में 23 उत्तरप्रदेश से आने वाले व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिले

पाटन । सेलूद के रवि बघेल खदान के पास वर्कशाप ( मालिक हजरत अली फरीदनगर सुपेला का है ) में उत्तरप्रदेश के रहने वाले 23 व्यक्ति लाकडाऊन के समय में संदिग्ध अवस्था में मिलने पर ग्रामवासी के द्वारा जानकारी देने पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलोशन में रखा गया । मौके पर पहुंचे पाटन एसडीओपी, उत्तई थाना प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जनपद सदस्य बबलू मारकंडे, पूर्व सरपंच खेमलाल साहू ने मौके पर जाकर मुल निवास और कब से आने की जानकारी और उचित कार्यवाही किया गया ।वही पाटन एसडीओपी द्वारा उनके सख्त निर्देश दिया गया है कि बगैर सुचना के कही नहीं जाना है । वही कल पाटन बीएमओ आशीष शर्मा के द्वारा कल टेस्ट भी लिया जायेगा ।पाटन जनपद सदस्य बबलू खिलेश मारकंडे ने कहा कि उक्त वर्कशाप के मालिक के ऊपर गलत जानकारी देने की स्थिति में रिपोर्ट किया जाय । वही सभी व्यक्ति को उचित जांच उपचार किया जाय ।

जो व्यक्ति उस वर्कशाप में पाये गये उनके नाम जसबीर सिंह पिता रमेश चद्रंसिह, परसवजीत पिता बबलू, जुनेद अहमद पिता मोहम्मद इदरीष, शब्बीर पिता मनीदार इददर, अहमद अली पिता बाशिद अली, अमरनाथ पिता बेंचु यादव, विजय यादव पिता पवन यादव, अनिरूद्ध पिता शोभा निषाद, ओमप्रकाश पिता हरिवंश यादव, बनवारी पिता शिवपूजन, जितेन्र्द पिता चंद्रिका, विनय पिता रामनाथ यादव, शिवप्रसाद पिता रामफेर गौतम , शिवचद्र यादव पिता लालमनी यादव ,सुरजमन पिता राजाराम, सुरेन्द्र पिता सुखमन ,दुल्ला अंसारी पिता शाहबुद्दीन अंसारी ,मोहम्मद इसलाम पिता सुकुम अली ,शिवनाथ पिता कलपु ,शहाबुद्दीन पिता मंजीतुल्ला, बिसम्भर पिता सीताराम ,लक्ष्मी गौतम पिता जुगुन लाल, सुलाष चौहान पिता बलीराम शामिल है ।

About The Author

2 thoughts on “सेलूद पाटन में 23 लोग उत्तरप्रदेश से आने की खबर, सभी को किया गया होम आइसोलेट, SDOP पुलिस की शख्त चेतावनी : जनप्रतिनिधियों ने केस दर्ज करने की रखी मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed