वक्फ बोर्ड ने की इज्तेमा में शामिल लोगों से जानकारी देने की अपील
भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 अप्रैल 2020
रायपुर — छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज्वी ने प्रदेश के लोगों के लिये एक पत्र जारी कर कहा है कि तब्लीगी जमात के लोग जो दिल्ली के मरकज में आयोजित इज्तेमा में शामिल हुये थे वे तत्काल अपनी जानकारी प्रशासन को दें।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में तब्लिगी जमात के लोग जो लॉकडाऊन के पहले दिल्ली के मरकज में आयोजित इज्तेमा में शामिल हुये हैं और जिन्होंने आज दिनांक तक इस संबंध में जानकारी जिला प्रशासन/ संबंधित थाने या स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं करायी हैं वे स्वयं ही प्रशासन के समक्ष तत्काल जानकरी उपलब्ध करावें। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये आवश्यक कदम उठाया जा सके।
अरविन्द तिवारी की रपट
Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola
Enter a world of thrilling online challenges! Lucky Cola