मुख्यमंत्री ने दिये कटघोरा के हर व्यक्ति के जाँच के निर्देश

भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 अप्रैल 2020
कोरबा — जिले के कटघोरा में आज एक साथ सात पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मिलने से जहाँ एक ओर हड़कंप मच गया है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा को सीलबंद करने और वहांँ के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने के निर्देश दिये हैं ।


कटघोरा के लिये उन्होंने एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिये जो पूर्णतः कटघोरा के लिये ही समर्पित रहेगी। उन्होंने कहा कि कटघोरा में पिछले 20 दिनों में आने जाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाईन किया जाये। उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सको, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाये । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्यवाही करें ।
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author

The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola
Test your strategy and claim your victory! Lucky Cola