कटघोरा में आगामी आदेश तक के लिये हुआ पूर्ण कर्फ्यू लागू

भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 अप्रैल 2020
कोरबा ( कटघोरा ) –गत दिवस कटघोरा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला सचेत हो चुका है। इसके साथ ही कटघोरा नगरीय निकाय में आगामी आदेश तक के लिये पूर्ण कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

गौरतलब हे कि गत दिवस पुरानी बस्ती कटघोरा से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसे संजीवनी 108 की मदद से बीती रात्रि ही रायपुर एम्स भेजा गया है। कोरोना वायरस का यह दूसरा मामला सामने आते ही प्रशासन ने कटघोरा नगरीय निकाय (कटघोरा शहर) में आवश्यक सेवाओं में दी जाने वाली छूट को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के दृष्टिकोण से आगामी आदेश पर्यन्त तक प्रतिबंधित कर दिया है। अतिआवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी (रा) कटघोरा के मार्गदर्शन में अधिकारियों , कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में अब पूर्ण कर्फ्यू लागू है। कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन आदेश प्रसारित किये गये हैं। पुलिस की गश्त तेज की जा चुकी है , गली मोहल्लों ,चौक चौराहो व मुख्यमार्गों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान अगर कोई भी सख्स बिना किसी ठोस वजह के घर से बाहर घूमता पाया गया तो उस पर सीधे कानून के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author

Join the global gaming community and rise to fame! Lucky cola
Enter a world of thrilling online challenges! Lucky Cola