“पढाई तुंहर दुआर” भूपेश ने की शुरूआत : अब घर बैठे पढ़ाई के लिए ऑनलाईन पोर्टल उपलब्ध

भुवन वर्मा, बिलासपुर 07 अप्रैल 2020
बिलासपुर-लाॅकडाउन के कारण स्कूल भी लंबे समय से बंद हैं,बच्चो को पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि यह आवश्यक है कि हमारे बच्चों को घर पर रहते हुए पढ़ने, लिखने और सीखने का अवसर दिया जाए। इसके लिए आज बच्चों की घर बैठे पढ़ाई के लिए आनलाईन पोर्टल ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ का मैंने शुभारंभ किया है।
Link- http://cgschool.in

इस पोर्टल के जरिए लाखों छात्र बिना किसी शुल्क के आनलाईन पढ़ाई कर सकेंगे। आने वाले समय में बच्चों की निरंतर पढ़ाई में यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी साबित होगा। अभी इस पोर्टल पर कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के संसाधनों को इसमें उपलब्ध कराया गया है। आगे और इसका विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत शीघ्र ही कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
About The Author

Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Rise to the top – Compete, play, and win! Lucky Cola