सामूहिक खुदकुशी मामले में बड़ा अपडेट, इन कारणों से परेशान था परिवार, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

106

रायपुर। राजधानी रायपुर के मठपुरैना BSUP कॉलोनी में सेन परिवार सामूहिक खुदकुशी मामले में एक और बडा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कर्ज समेत 3 कारणों से खुदकुशी की गई है। जांच में लोन नहीं पटा पाने के कारण और बीमारी समेत भाई से विवाद के चलते की पूरे परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी की बात सामने आई है।

बता दें कि सुसाइड नोट में मृतक लखनलाल सेन के पैर में बंधी पट्टी का भी जिक्र है। मृतक ने डायरी में सुसाइडल नोट लिखा था जिसमें लोन का हिसाब-किताब लिखा है। बता दें कि लखनलाल सेन ने अपनी पत्नी रानू सेन समेत 14 साल की नाबालिग के साथ एक ही फंदे पर सामूहिक खुदकुशी की थी। वहीं, टिकरापारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतकों में लखन लाल सेन पिता भोकराम सेन (48), मृतिका रानू सेन पति लखन लाल सेन (42) और मृतिका पायल सेन पिता लखन लाल सेन (14) शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ तीनो ने दो दिन पहले ही सुसाइड कर लिया था। गुरुवार रात को जब पड़ोसियों को बंद घर के भीतर से सड़ांध महसूस हुई तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बहरहाल पुलिस ने आसपास के लोगों से इस बारें में पूछताछ शुरू कर दी है।

About The Author

106 thoughts on “सामूहिक खुदकुशी मामले में बड़ा अपडेट, इन कारणों से परेशान था परिवार, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *