राष्ट्रीय तीरंदाजी में हरिओम शर्मा ने अपने नाम किया सिल्वर मेडल
राष्ट्रीय तीरंदाजी में हरिओम शर्मा ने अपने नाम किया सिल्वर मेडल
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 दिसंबर 2023
रायगढ़। ज़िद और जुनून की कहानियाँ तो हम सबने सुनी है लेकिन अपने जुनून को जीने के लिए संघर्ष की जरूरत होती है ऐसे संघर्ष से जीतकर अपने सपने को पूरा किया है हरिओम शर्मा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक पटियाला पंजाब में आयोजित था जिसमें विभिन्न राज्यों ने हिस्सा लिया था और इसी में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता इंडियन राउंड के तहत तीन राज्यों को हराकर रायगढ़ के बेटे हरिओम शर्मा ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया यह मुकाबला इतना आसान नहीं था अन्य खिलाड़ियों के साथ हरिओम शर्मा की कांटे की टक्कर बनी हुई थी जिसमें से उन्होंने झारखंड हरियाणा व तमिलनाडु को हराकर सिल्वर मेडल कब्ज़ा किया।
खेलों के प्रति हरिओम शर्मा का अथक प्रयास व उत्साह शुरू से बना हुआ था और उनको खेल के प्रति जो प्रोत्साहन मिला है वह हैं आर के त्रिवेदी ओ पी जिंदल स्कूल के प्राचार्य हैं व साथ ही रायगढ़ खेल संघ के विभिन्न पदाधिकारियों के मार्गदर्शन से आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं जिसका परिणाम है कि यह छत्तीसगढ़ का तीरंदाजी में पहला सिल्वर मेडल है। हरिओम शर्मा को रायगढ़ छत्तीसगढ़ से विशेष प्रेम व सहयोग मिला है और उन्होंने इस प्रेम व सहयोग के प्रति सबका आभार व्यक्त किया है ।