बीजापुर में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर: विधायक मंडावी के काफिले पर किया था हमला
बीजापुर। विक्रम मंडावी के काफिले में हमला करने की घटना में शामिल नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। ये सभी सरेंडर्ड नक्सली गंगालूर और भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। संगठन में रहते हुए नक्सलियों के बड़े लीडरों के संपर्क में थे। इनके आत्मसमर्पण से कई खुलासे होने की संभावना है।
पदेड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य गुडडू ताती, पायकू हेमला, मिलिशिया ‘ए’ सेक्शन डिप्टी कमांडर सन्नू ताती, जीआरडी सदस्य संतू पोटाम और मिरतुर एलओएस के चेरली मिलिशिया कमांडर सोनारू कारम ऊर्फ रवि ने सरेंडर किया है। इनमें से सन्नू ताती विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला करने की घटना में शामिल था।पायकु हेमला इन घटनाओं में था शामिलसाल 2019 में चेरपाल से पालनार जाने वाली सड़क पर गड्ढा खोदने की घटना।2019 पालनार और गुण्डापाल के बीच रोड में IED ब्लास्ट करना। इसमें एक जवान की शहादत हुई।2019 में कोरचोली के बीच पुलिस पार्टी पर अटैक करने की घटना में शामिल।साल 2020 में चेरपाल और मोदीपारा के बीच पुल निर्माण में लगे मिक्सचर मशीन में आगजनी की घटना में शामिल।साल 2020 में पालनार पटेलपारा में IED ब्लास्ट कर एक जवान की शहादत का जिम्मेदार।साल 2021 में नैनपाल में मुरलीताती की हत्या में शामिल।साल 2023 में पुसनार हीरोली के बीच IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल।सन्नू ताती इन घटनाओं में था शामिलसाल 2015 में TCOC के दौरान 1 जवान की हत्या में शामिल।2017 में चेरपाल नाला में रेत परिवहन करते ट्रैक्टरों में आगजनी की घटना में शामिल।2017 में बोडलापुसनार और मनकेली के बीच पहाड़ी में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल।साल 2018 में कोकरा के पहाड़ी में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल।2020 में आत्मसमर्पित माओवादी गुड्डी बंजाम की हत्या में शामिल।साल 2021 PMGSY के इंजिनियर अजय लकड़ा के अपहरण की घटना में शामिल।2022 में बोडलापुसनार के ग्रामीण की हत्या में शामिल।2023 में बीजापुर विधायक के काफिले पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।