एनएच 49 में सड़क हादसा…खड़ी हाइवा से जा टकराई मिनी ट्रक, एक की मौत
जांजगीर। जिले के हथनेवरा चौक के पास एनएच 49 से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां सड़क किनारे खड़े हाइवा से मिनी ट्रक जा भिड़ी। इस हादसे में मिनी ट्रक के हेल्पर कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मिनी ट्रक चालक भरत लाल साहू सहयोगी साथी अश्वनी कुमार कुशवाहा के साथ बिलासपुर से मिनी ट्रक में टमाटर लेकर सक्ती जा रहे था। एनएच 49 हथनेवरा चौक के पास हाइवा सड़क किनारे खड़ा था, जो चालक भरत लाल साहू को दिखाई नहीं दिया और वे हाइवा के पीछे के हिस्से से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक चालक के साथी की मौत हो गई है.
About The Author

