कल होगा डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार…राजभवन में विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार कल होगा। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिनों तक दिल्ली में रहकर बीजेपी के तमाम नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। सीएम यादव आज ही भोपाल लौटेंगे। सोमवार सुबह वे राज्यपाल से मिलने जाएंगे। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण राजभवन में हो सकता है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंत्रियों की शपथ से पहले CM डॉ. मोहन यादव इंदौर भी जाएंगे।