छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की पावर ग्रिड सेक्शन ने भारी आपदा से हमें बचाया साथ ही 850 मेगावाट विद्युत की हुई बचत

भुवन वर्मा, बिलासपुर 05 अप्रैल 2020
9 मिनट की दिवाली हारेगी करोना महामारी
रायपुर। हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आव्हान पर आज पूरे देश और प्रदेश वासियों 9 मिनट तक घरों में बिजली की रोशनी बंद रख कर दिया जलाया जिससे छत्तीसगढ़ राज्य में 850 MW भार कम हुआ। विद्युत मंडल ने अपने अभियंताओं के दृढ़ इच्छाशक्ति और विश्वास के साथ कोरोना रूपी अंधकार से हमें मुक्ति दिलाने इस अभियान में 850 मेगा वाट पावर ड्राप होने के बावजूद , विद्युत अभियंताओं ने अपने कार्य कुशलता का परिचय देते हुए इस स्थिती को संभाल लिया और पावर ग्रिड ट्रिप होने से भी हम सब को बचाया | उस दौरान फ्रीक्वेंसी 49.74 से 50.26 Hz रही । इस पर समस्त छत्तीसगढ़ वासियों ने पावर समस्त पॉवर इंजीनियर एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की हैं निश्चित ही यह राष्ट्र निर्माण और विषम परिस्थिति इस आपदा पर हमें जीतने में सफल प्रदान करेगी।
About The Author

Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Enter a world of thrilling online challenges! Lucky Cola