इस तारीख से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, स्कूली बच्चों के लिए आ गई बड़ी अपडेट

रायपुर। अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education) की तरफ से एक अपडेट निकल कर सामने आई है।जिसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
हालांकि, बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा भी आयोजित करवाई जाती हैं। यह परीक्षा स्कूल स्तर पर ही होती है. बताया जा रहा है कि 15 फरवरी 2024 तक प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो जाएगी। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल्स एग्जाम 10 जनवरी से शुरू हो जाएंगे जो 31 जनवरी 2024 तक चलने वाले है।
बहुत सारे स्कूल में जल्दी-जल्दी परीक्षा करवाने के चलते टीचर्स को अब संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि अभी तक कुछ जगह पर तो स्टूडेंट का कोर्स ही कंप्लीट नहीं हो पाया है। अगर एग्जाम से पहले कोर्स कंप्लीट नहीं होगा तो इससे छात्रों के रिजल्ट पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
शिक्षा विभाग की मानें तो लगभग सभी स्कूलों में 80% तक कोर्स कंप्लीट करवा दिया गया है। जिसके चलते प्री बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट को उनकी तैयारी के बारे में पता चल जाएगा और मुख्य परीक्षा में भी उन्हें बहुत सहायता मिलने वाली है। इस बार ऐसा देखा गया है कि विधानसभा चुनाव में ज्यादातर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के चलते स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से फैसला लिया गया है कि जल्दी से जल्दी कोर्स कंप्लीट हो। इसके लिए एक्स्ट्रा क्लास की सहायता ली जाएगी।
About The Author

to get what you needOnline comparison shopping allows you to cialis or levitra and instead buy online.
However, when the hernia contents push back through the hole in the muscle, the bulge returns.