हे भगवान…नशे की हालत पिता ने ढ़ाई साल की बेटी को कुएं में फेंका…शव देख रो पड़े लोग
पेण्ड्रा। पेंड्रा से एक दर्दनाक खबर आ रही है। एक कलयुगी पिता ने नशे में अपनी ही मासूम बेटी की हत्या कर दी। घटना पेंड्रा के गौरेला के हर्राटोला गांव का है, जहां शराब के नशे में एक पिता ने ढाई साल की बच्ची को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में पिता घर पहुंचा था। इस दौरान वो विवाद कर रहा था, तभी उसकी ढाई साल की बच्ची रोने लगी। रोने से चिढ़कर पिता ने अपनी बच्ची को कुएं में फेंक दिया। गौरेला के हर्राटोला गांव की इस घटना ने हर किसी को डरा दिया है। इधर घटना की सूचना पर गौरेला पुलिस ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को कुएं से निकलवाया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज करते हुए जांच जुट गयी है।
I have read so many articles or reviews regarding the blogger lovers but this article
is truly a fastidious article, keep it up.
is important to find the best prices as soon as you decide to levitra reddit for life changing facts.
Larson MJ, Miller K, Fleming KJ.