छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन

965

छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 दिसंबर 2023

जशपुर । छत्तीसगढ़ उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी में दिनाँक 20 दिसंबर दिन- बुधवार को किया गया था। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में बालक-बालिका वॉली बाल, खो-खो, बैडमिंटन मैच एवं इसी क्रम में द्वितीय दिवस कबड्डी, गोला फेंक, तवा फेंक, 100, 200 एवं 1500 मीटर दौड़ हुआ। तृतीय दिवस में सर्वप्रथम प्रातः रिले दौड़ एवं अन्य दौड़ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। इसी कड़ी में दिनाँक 22 दिसंबर दिन- शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रविंद्र तिग्गा के द्वारा की गई एवं डॉ. तिग्गा ने अपने स्वागतीय उद्बोधन में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख डॉ. ए. के. सिन्हा अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कुनकुरी, विनायक साय प्राचार्य बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी, युधिष्ठिर केवर्ट प्राचार्य संकल्प स्कूल कुनकुरी एवं सुधीर सिन्हा व्याख्याता आत्मानंद विद्यालय कुनकुरी अतिथि स्वरूप मंचासीन रहे।

अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी हुए बालक-बालिकाओं एवं टीमों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। डॉ. ए. के. सिन्हा ने उपस्थित समस्त बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएँ दी कि विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी अच्छे खेल भावना का परिचय देते हुए जीत हासिल करें। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रविंद्र तिग्गा ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, साँकरा, दुर्ग में जनवरी में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का सफल संचालन महाविद्यालय के खेलकूद प्रभारी अभिमन्यु पटेल एवं डॉ. राजकुमारी के द्वारा किया गया।

इस पूरे खेलकूद आयोजन में डी. एल. शास्त्री, नोबेल तिग्गा, प्रमोद लकड़ा, मायाराम कुजूर, अविनाश केरकेट्टा एवं राजकुमारी लकड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों से आये हुए टीम मैनेजर प्रखर कुमार, जी. आर. डेनियल, द्वारिकादिश चुरपाल, अलका सिंह, आसनथ प्रेरणा, अविनाश उधिकेरी ने खेलकूद कार्यक्रम को सफल बनाया। इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के डॉ. जोनसन लकड़ा, डॉ. युगलकिशोर लोधी, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. रैना बाजपेयी, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राहुल कुमार गुप्ता, मुकेश खरसन, डॉ. शुभी सिंह, डॉ. दीपक जायसवाल, राजीव कुमार कुर्रे, प्रतीक्षा भगत, मुकेश अनंत ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।

About The Author

965 thoughts on “छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *