डॉ प्रतिभा मढ़रिया को एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञता में मिला गोल्ड मेडल
डॉ प्रतिभा मढ़रिया को एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञता में मिला गोल्ड मेडल
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 दिसंबर 2023
बिलासपुर।अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एल सी मढ़रिया संचालक आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय के पुत्रवधू डॉ प्रतिभा मढ़रिया स्त्री रोग विशेषज्ञ एमडी ओबीएस एवम ग्यानिक में गोल्ड मेडल प्राप्त की है। विदित हो कि डॉ प्रतिभा -डॉ ऐश्वर्य मढ़रिया नेत्र रोग विशेषज्ञ की धर्म पत्नी है। ज्ञात हो कि डॉ प्रतिभा को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भोपाल में एमबीबीएस फाइनल में श्रेष्ठ परिणाम पर दो गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया था।
वर्तमान में श्याम शाह मेडिकल कालेज रीवा एमपी से एमडी की डिग्री प्राप्त की है, जहाँ गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया । विदित हो डॉक्टर प्रतिभा हाई स्कूल वार्षिक बोर्ड परीक्षा के मैथ्स में 100 में 100 अंक प्राप्त की थी । हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रावीण्य सूची के उच्चतम मार्क से उत्तीर्ण हुई है। अभी वर्तमान में वे हैदराबाद के प्रसिद्ध हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
Noodlemagazine Lovely! This has been an excellent post. Many thanks for offering these insights
FlixHQ Impressive post! We’ll be linking to this especially fantastic piece on our platform. Keep delivering excellent content