उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी में छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

0

उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी में छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 दिसंबर 2023

जशपुर। महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनाँक 20 दिसंबर 2023 को सम्मानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रविन्द्र तिग्गा के द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेन्द्र यादव उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनिता सिंह ज़िला पंचायत सदस्य एवं राजकुमारी लकड़ा सरपंच सलियाटोली उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के पाँच उद्यानिकी महाविद्यालयों क्रमशः कुनकुरी, सीतापुर, कोतबा, चिरमिरी, रामानुजगंज-बलरामपुर के छात्र-छात्राएँ, अतिथि शिक्षक एवं टीम मैनेजर सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा परेड की गई एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा सलामी ली गई एवं साथ ही शुभकामनाएँ दी कि सभी प्रतिभागी अच्छे खेल भावना का परिचय देते हुए जीत हासिल करें।कार्यक्रम की अगली कड़ी में अधिष्ठाता के द्वारा सभी सम्मानीय अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि श्री उपेन्द्र यादव उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. ए. के. सिन्हा के द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल का महत्व बताया। तदुपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा क्रीड़ा स्थल में फ़ीता काटकर खेलों को प्रारंभ करने के लिए हरी झंडी दी। मंच का सफल संचालन मुकेश अनंत, दीपक साहू एवं फ़निशा चतुर्वेदी ने किया।

सभी अतिथियों का आगमन सत्कार एवं स्वागत उद्बोधन डॉ. जोनसन लकड़ा एवं डॉ. राहुल कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। उपेन्द्र यादव जी ने कहा कुनकुरी खेल के क्षेत्र में प्रदेश में हमेशा से अव्वल आता रहा है और इसके बेहतरी के लिए इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए एवं इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय को आभार ज्ञापित किया एवं ढेरों शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में कुनकुरी के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख ए. अहमद ख़ान, युद्धिष्ठिर केवर्ट, फ़िलमोन टोप्पो मंचासीन रहे। इस दौरान संतोष सहाय, श्रीनायक मिश्रा, अमित मिश्रा, जय अग्रवाल एवं सभी सम्मिलित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों की उपस्थिति रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *