कोरबा मस्जिद में मिला युवक कोरोना पॉजिटिव : एम्स के एम्बुलेंस से रायपुर रवाना

भुवन वर्मा, बिलासपुर 04 अप्रैल 2020
कोरबा। एम्स की एंबुलेंस में कोरोना पॉजिटिव किशोर को रायपुर रवाना कर दिया गया है।महाराष्ट्र के कामठी से आये किशोर समेत 16 लोगो को लॉग डाउन के बाद से ही मस्जिद में होम आइसोलेशन में रखा गया था।कटघोरा के पुरानी बस्ती स्थित इस मस्जिद के तीन किलो मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। 2 मार्च को आये थे सभी महाराष्ट से।इन 16 लोगो में इस कोरोना पीड़ित किशोर का कोई परिजन नही है।कटघोरा के ही एक अन्य मस्जिद में 14 व शहर के राताखार के मस्जिद में 15 तब्लीगी आइसोलेट हैं। निजामुद्दीन से लौटे कोरबा के ही 5 लोग भी आइसोलेट हैं। कुल 50 लोग है। 49 लोगो की रिपोर्ट आनी बाकी हैै।
About The Author

Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Enter a world of thrilling online challenges! Lucky Cola