बॉबी देओल ने एनिमल’ फिल्म में अपने और रणबीर के एक सीन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – फिल्म में रणबीर उनका किसिंग सीन था

33
11

फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर हर किसी फिल्म के छक्के छुड़ा रही है. फिल्म को लेकर लगातार विवाद भी हो रहा है. इस बीच बॉबी देओल ने फिल्म को लेकर एक और बम फोड़ दिया है. बॉबी देओल (Bobby Deol) ने फिल्म में अपने और रणबीर के एक सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बॉबी का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. बॉबी (Bobby Deol) ने कहा कि फिल्म में रणबीर उनका किसिंग सीन था, लेकिन उसे डिलीट कर दिया गया.

क्या… बॉबी और रणबीर का किसिंग सीन?

‘एनिमल’ फिल्म ने बॉबी देओल (Bobby Deol) की किस्मत को एकदम पलट कर रख दिया है. फिल्म में बॉबी ने बिना एक शब्द बोले ही ऐसी दमदार एक्टिंग की है वो फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. फिल्म रिलीज के बॉबी फिल्म को लेकर लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और बिहाइंद द सीन रिवील कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा- ‘ये दो भाई है और एक दूसरे को मारना चाहते हैं. लेकिन एक दूसरे के लिए प्यार भी है. ये क्लाइमेक्स सीन है और बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है.’

काटा गया सीन

इसके साथ ही बॉबी (Bobby Deol) ने कहा कि ‘फिल्म में एक सीन है आप लड़ रहे हैं और आप अचानक उसे किस कर लेते हैं. लेकिन फिर भी आप हार नहीं मानते और वो आपको मार देता है. लेकिन इस किस सीन को हटा दिया गया. मुझे लगता है कि ये अनकट हो सकता है कि ओटीटी पर आए.’बता दें कि ‘एनिमल’ फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म वर्ल्डवाइड 772.33 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा इसका हिंट फिल्म के आखिर में दिया गया. दूसरे पार्ट के ऐलान के साथ ही फैंस इसे देखने के लिए काफी बेसब्र हो गए हैं. इस दूसरे पार्ट को ‘एनिमल पार्क’ का नाम दिया गया है.

About The Author

33 thoughts on “बॉबी देओल ने एनिमल’ फिल्म में अपने और रणबीर के एक सीन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – फिल्म में रणबीर उनका किसिंग सीन था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed