अग्रवाल संगठन का अग्र महाकुंभ जनवरी में : प्रतिभाग अलंकरण हेतु आवेदन करे 20 दिसंबर तक
अग्रवाल संगठन का अग्र महाकुंभ जनवरी में : प्रतिभाग अलंकरण हेतु आवेदन करे 20 दिसंबर तक
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 दिसंबर 2023

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का अग्र महाकुंभ एवं अग्र अलंकरण समारोह राजनांदगांव के अनंत पैलेस में आयोजित है।विभिन्न 18 कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों को अग्र अलंकरण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगा। समारोह की जानकारी देते हुए । राजेंद्र राजू अग्रवाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमेन अशोक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल एवं अशोक मोदी अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कीअग्र अलंकार टीम की संयोजिका डॉक्टर अनीता मोहन लाल अग्रवाल सहसंयोजक पंकज अग्रवाल एवं डॉ निर्मल अग्रवाल के नेतृत्व में अलंकरण समारोह की व्यापक तैयारियां की जा रही है।1 जुलाई 22 से 30 जून 23 तक विभिन्न 18 क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियतों से आवेदन मांगे गए हैं।

अग्र अलंकार प्राप्त करने के लिए निर्धारित योग्यता के प्रतिभागी अपना विस्तृत विवरण सहित आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 20 दिसंबर तक भरकर डॉ अनीता अग्रवाल द्वारा डॉक्टर मोहनलाल अग्रवाल एमआईजी ।80 मारुति विहार कॉलोनी ,महोबा बाजार रोड रायपुर में जमा कर सकते हैं। साथ ही साथ पूरे प्रदेश से पधारे हजारों अग्र बंधुगढ़ संगठन को आगामी कार्यक्रमों हेतु दिशा देंगे ।उसी अनुसार संगठन कार्यों की रूपरेखा बनाएगा।यह अग्रवाल कुंभ 13 एवं 14 जनवरी को राजनांदगांव में आयोजित है। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 18 विशिष्ट क्षेत्र के लिए पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक चयनित प्रतिभागी को 11000 रुसेव1पर नगद प्रशस्ति पत्र एवं शानदार प्रतीक चिन्ह मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के कर कमल के द्वारा प्रदान किए जाएंगे ।
About The Author
