पंजाब में पहली बार लड़कियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी चैंपियनशिप

1
12

रोपड़. पंजाब में पहली बार लड़कियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी चैंपियनशिप करवाई जा रही है जो रोपड़ के पास लैमारिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी के मैदान में करवाई जा रही है। कबड्डी एसोसिएशन द्वारा देश में लड़कियों के लिए 70वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप आयोजित करवाई जा रही है। इस बार यह टूर्नामेंट पंजाब की धरती पर आयोजित किया जा रहा है।इसमें देश के 28 राज्यों की टीमें समेत रेलवे विभाग की टीम भी खेल रही है। चार दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप के दूसरे दिन अकाली दल के प्रधान व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल समेत अकाली दल की सीनियर लीडरिशप पहुंची। सुखबीर बादल का स्वागत कबड्डी गीतों और लोकनृत्य भंगड़े की प्रस्तुति के साथ किया गया और सुखबीर बादल ने कबड्डी मुकाबलों का लुत्फ उठाया। सुखबीर बादल ने संबोधन करते हुए कबड्डी फेडरेशन पंजाब तथा लैमिपन टैक स्किल यूनिवर्सिटी को बधाई दी। सुखबीर बादल ने टीमों का स्वागत किया देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की।

About The Author

1 thought on “पंजाब में पहली बार लड़कियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी चैंपियनशिप

  1. I definitely wanted to send a small word to be able to say thanks to you for those remarkable steps you are sharing at this website. My time intensive internet lookup has at the end been paid with wonderful strategies to exchange with my friends. I would claim that we visitors are truly lucky to live in a magnificent network with so many outstanding people with good solutions. I feel quite lucky to have seen the weblog and look forward to really more fun times reading here. Thank you once again for a lot of things.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed