रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने पिता 3 माह से नाबालिग सौतेली बेटी के साथ करता था अश्लील छेड़छाड़

काेरबा. जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता 3 माह से अपनी नाबालिग सौतेली बेटी के साथ अश्लील छेड़छाड़ करता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतरई का है. सौतेली बेटी ने अपनी बड़ी बहन को सच्चाई बताई तो पिता ने पीड़िता की बहन व मां के साथ मारपीट की और मां को बंधक बनाया. बड़ी बहन छोटी बहन को लेकर थाना पहुंची और हकीकत बताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर सौतेले पिता की पतासाजी कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी पिता पर 354, पास्को एक्ट तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा.
About The Author
