सांगनेर विधायक भजन लाल शर्मा को दी गई राजस्थान सीएम पद की जिम्मेदारी
Rajasthan News: भाजपा विधायक दल की बैठक में सांगनेर विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान के सीएम पद की जिम्मेदारी दे गई है। बता दें कि भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं।
बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया था। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी। बता दें कि भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। सांगानेर चुनाव लड़ने के दौरान उनपर बाहरी होने के भी आरोप लगे। हालांकि, इसके बाद भी भजन लाल शर्मा ने बड़े अंतर के साथ सांगानेर में जीत दर्ज की है। भजन लाल शर्मा संघ और संगठन दोनों के करीबी माने जाते है।