भाजपा कार्यालय में मीटिंग, अरुण साव बोले- मुख्यमंत्री जी के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
रायपुर. भाजपा कार्यालय में हुई बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है. अरुण साव ने कहा, बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा हुई है. प्रदेश भर के निर्वाचन अभिकर्ता जिनकी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी, इन सब से बातचीत हुई. मुख्यमंत्री जी के साथ बैठकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा का आगमन होगा. कई केंद्रीय मंत्रियों को मुख्यमंत्री समारोह में आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है.
धारा 370 हटाए जाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, सरदार पटेल जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को मोदी सरकार ने पूरा किया. सर्वोच्च न्यायालय का फैसला निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक फैसला है. नरेंद्र मोदी जी के विजन को सर्वोच्च न्यायालय ने मान्यता दी है. निश्चित रूप से ऐतिहासिक फैसला है जम्मू कश्मीर लद्दाख के लोगों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक अच्छा संदेश लेकर आया है.