जनवरी 2024 में नही होगा अनुमति व्यापार मेला का- आयुक्त नगर निगम : चंद्रप्रकाश- सृष्टि वर्मा व उनके संगठन एसडी इंटरनेशनल फाउंडेशन पर फ्रॉड एवं चीटिंग प्रकरण पर एफआईआर एवं बेन की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के आदेश
जनवरी 2024 में नही होगा अनुमति व्यापार मेला का- आयुक्त नगर निगम : चंद्रप्रकाश- सृष्टि वर्मा व उनके संगठन एसडी इंटरनेशनल फाउंडेशन पर फ्रॉड एवं चीटिंग प्रकरण पर एफआईआर एवं बेन की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के आदेश
भुवन वर्मा बिलासपुर 07 दिसंबर 2023
बिलासपुर ।विदित हो कि इसी वर्ष 13 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन त्रिवेणी भवन परिसर व्यापार विहार बिलासपुर में हरिहर ऑक्सीजोन के सदस्य साथियों के सहयोग से किया गया था। कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा अंचल के लोगों ने काफी सराहा । उक्त आयोजन में सयोंजक मंडल चंद्रप्रकाश वर्मा श्रीमती सृष्ठि वर्मा नामक सदस्य भी थे । वे बड़े शातिर दिमाग से अपने स्वयं के संस्था एस डी इंटरनेशनल फाउंडेशन के नाम पर मेला का आयोजन दर्शाते हुए सारे स्टॉल बुकिंग और अन्य कलेक्शनों अपनी संस्था के नाम पर चेक कलेक्ट किये । सारे देनदारिया भी उन्होंने अपने संस्था से देने की जिम्मेदारी लिए थे । लेकिन भुगतान किसी को भी नहीं किया गया कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अनेक छोटे बड़े कारोबारी आज भी पैसे की मांग करते हैं।
उक्त मेला आयोजन में सहयोग के साथ अपनी सहभागिता दर्ज करने वाले जैसे ग्राउंड लेवल करने वाले जेसीबी ,टेंट, खान-पान केटरिंग, लाईट साउंड, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रेस क्लब, आमंत्रण कार्ड प्रिंटर सहित अनेक लोगों की भागीदारी रही।। उनके देनदारियों को अब तक पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया गया है। उक्त मेला में छोटे बड़े अनेक कारोबारीयों का विशेष योगदान रहा है। टैक्स के रूप में सरकार को मिलने वाली जीएसटी को भी उक्त आयोजन मंडल ने पूरा जमा नही किया है। जिला व पुलिस प्रशासन से अनुरोध है यथाशीघ्र ही उक्त अपराधी फर्जी व संचालक पर पेंडिंग भुगतानों को करावे । वही फ्रॉड एवं चीटिंग करने वाले संचालक सृष्टि चंद्रप्रकाश वर्मा( पति पत्नी) निवास एच आई जी 10 जगन्नाथपुरम कॉलोनी राजकिशोर नगर बिलासपुर व उनके संगठन एसडी इंटरनेशनल फाउंडेशन पर एफआईआर एवं बेन करने की शीघ्र करवाही करने की मांग किया गया है।
कोनी की स्वसहायता समूह से लूट लिए 5 लाख हुआ था एफआईआर……
ज्ञात हो होगी उपरोक्त संगठन के संचालक पर इससे पूर्व भी कोनी बिलासपुर थाना में 13 अप्रेल 2022 को 420 व 120 बी धारा पर एफआईआर हो चुका है। उन्होंने कोनी के एक स्वसहायता समूह को झूठी आश्वासन देकर 5 लाख वसूल लिए थे। जिसके चलते सृष्टि वर्मा (जो की स्वयं एक शासकीय सेवा में है ) संचालक एसडी इंटरनेशनल 15 दिन तक सेंट्रल जेल में सजा काट चुकी है। विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोटा, पेंड्रा ,गौरेला व मरवाही के अनेक छोटे-छोटे स्व सहायता समूह संगठन से बड़ी प्रलोभन ग्रामीण अंचल से उनके उत्पाद को शहर के बड़े मार्केट में बेचकर काफी मुनाफा दिलाने के नाम पर भी लाखों रूपया लूट व ठगी कर लिए हैं। वे लोग ग्रामीण क्षेत्र व अज्ञानता और गरीब परिवार से होने के कारण उन पर एफआईआर दर्ज नहीं कर पाए हैं। वहीं गत वर्ष मेला 2023 का आज तक आयोजक मंडल के सदस्यों को आवक जावक का हिसाब भी नहीं दिये और ना ही समीक्षा बैठक किये।
जनवरी 2024 में नही होगा व्यापार मेला…
अपराधी फ्रॉड एसडी इंटरनेशनल फाउंडेशन व उनके संचालक पति पत्नी इस बार फिर 12 से16 जनवरी 2024 में मेला आयोजन कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहें हैं । आमजन कृपया सावधान रहे त्रिवेणी भवन परिसर बिलासपुर में व्यपार मेला जनवरी 2024 का आयोजन नहीं होगा। मेला स्टॉल बुकिंग और अन्य किसी तरह की झांसा में न आवे शासन ने स्पष्ट कर दिया है।