राष्ट्रीय लोक अदालत का राजधानी में 9 दिसंबर को आयोजन

0
10

राजधानी में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, कुटुम्ब न्यायालय और श्रम न्यायालय में लगाई जाएगी.

प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति का कोई समझौता योग्य मुकदमा इन न्यायालयों में विचाराधीन है तो वे शनिवार नौ दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में आ सकते हैं, जहां सुलह-समझौते के आधार पर उनके मुकदमों का निराकरण किया जाएगा. 

राष्ट्रीय लोक अदालत में रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बैंकों, अन्य वित्तीय संस्थाओं और विद्युत सेवा की बकाया राशि को लेकर कोई विवाद उत्पन्न होने वाला हो, तो ऐसे मामलों का निराकरण भी प्री-लिटिगेशन के माध्यम से समझौते के आधार पर किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालतों में अपने मामलों के निराकरण के लिए संबंधित आवेदक निकटवर्ती न्यायालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा तालुका विधिक सेवा समिति के वरिष्ठ न्यायाधीश से सम्पर्क कर सकते हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *