लॉकडाऊन के लिये प्रधानमंत्री ने देशवासियों से मांगी क्षमा
भुवन वर्मा, बिलासपुर 29 मार्च 2020
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा है कि कोरोना ने पूरी दुनियाँ को संकट में डाल दिया है और इसकी गंभीरता को देखते हुये देश मे लॉकडाऊन करना पड़ा। इसके कारण कई लोगों खासकर गरीबों को परेशानियाँ हो रही है। इसलिये उनसे क्षमा चाहता हूँ। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह जीवन और मरण की लड़ाई है और कोरोना को हराना है इसके लिये समय पर लॉकडाऊन का निर्णय लेने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही था , इसलिये यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन कठोर कदम है लेकिन यदि यह कदम नहीं उठाया जाता तो संकट और तेजी से बढ़ता। इस रोग के संक्रमण से बचाव का यही एक तरीका था। मोदी ने कहा कि इस कदम से गरीब बहुत प्रभावित हुआ है। उनके सामने बड़ा संकट पैदा हुआ है लेकिन कोरोना को हराना है तो कड़े कदम आवश्यक है। समय पर लोगों को बचाने के लिए यह निर्णय जरूरी था इसलिए लॉकडाउन किया गया। इस कदम के कारण गरीब ज्यादा परेशान है इसलिये उनसे क्षमा मांँगता हूंँ।
अरविन्द तिवारी की रपट