पूर्व विधायक बैजनाथ की सहृदयता : एक माह की पेंशन राशि दी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में
भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 मार्च 2020
बिलासपुर । लोरमी विधान सभा के पूर्व विधायक और पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने आज 27 मार्च को ,अपने विधायक पेंशन के एक माह का वेतन 35 हजार रुपये , मुख्यमंत्री सहायत कोष में ज़िलाधीश बिलासपुर के माध्यम से जमा किये ,जिसका चेक क्रमांक 605843 ,छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के चेक प्रेषित किये । उन्होंने कहा कि देश सहित प्रदेश में भी कोरोना वायरस से भयभीत है और 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित है ,जो गरीब जनता, असहाय,मरीज और ऐसे मजदूर जो रोजकमाते है और अपना जीवन यापन कर रहे थे , आज उनके पास बड़ी विकट स्थिति है,उनके लिए हम कुछ कर पाए तो उन्हें कुछ राहत होगी । साथ ही सभी सक्षम लोग भी आगे आये ताकि प्रदेश का एक भी व्यक्ति भूखा न सोये । यही हमारा संकल्प हो ।

About The Author


The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola
Enter a world of thrilling online challenges! Lucky Cola