मरणोपरांत सक्षम संस्था द्वारा नेत्रदान कराया गया संपन्न

होनप परिवार ने किया अनुकरणीय कार्य
बिलासपुर . भारतीय नगर बिलासपुर निवासी दत्तात्रेय महादेव होनप का दुखद निधन अपोलो हॉस्पिटल में हो गया , परिजनों की इच्छा के अनुसार,, सक्षम संस्था के माध्यम से,, सिम्स के आई बैंक से धर्मेंद्र देवांगन के साथ चिकित्सकों की टीम ने अपोलो हॉस्पिटल जा करके नेत्रदान संकल्प पूर्ण कराया ,,इस कार्य में सक्षम संस्था के मार्गदर्शक एवं संरक्षक डॉक्टर संदीप तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ ने महत्वपूर्ण पहल किया,, स्व होनप जी के नेत्र दान से कार्निया की खराबी के कारण दृष्टि बाधित दो ब्यक्तियों के आंखों को रोशनी प्राप्त होगी,,सक्षम संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय होनप जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया,,
About The Author
