नंदकुमार बघेल की बिगड़ी तबीयत, पिता से मिलने सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अस्पताल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में नंदकुमार बघेल का इलाज जारी है. वहीं सीएम भूपेश बघेल आज अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है, बाबूजी अस्वस्थ हैं. नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था. चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था. आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा. उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है.
बाबूजी अस्वस्थ हैं।
नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था।
आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा।
उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है। pic.twitter.com/4Xf3fwdGkt
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbagh
About The Author
