कोरोना वायरस के विनाशार्थ करें दुर्गा मंत्र का जाप — पुरी शंकराचार्य

351
IMG-20200326-WA0012

भुवन वर्मा, बिलासपुर 26 मार्च 2020

जगन्नाथपुरी — आज सम्पूर्ण विश्व नोवेल कोरोना कोविद 19 महामारी से आक्रांत है। इस महामारी से बचने के लिये हम सबकी सावधानी और सतर्कता तो अपेक्षित है ही। लेकिन इसी कड़ी में पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज श्री महाभाग ने सबको दिव्य मार्गदर्शन प्रदान करते हुये कहा है कि हम सब स्फटिक की माला में कम से कम एक माला(अर्थात 108 बार) “सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते” मंत्र का जाप करें। ताकि जगज्जननी जगदम्बा की अनुकम्पा से इस वैश्विक महामारी करोना से सम्पूर्ण विश्व को मुक्ति मिल सके। गौरतलब है कि धर्मसंघ, पीठपरिषद आदित्यवाहिनी आनंदवाहिनी के द्वारा इस महामारी से सम्पूर्ण विश्व की रक्षा, सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ व पूज्य गुरुदेव भगवान के उत्तम स्वास्थ्य के लिये अनेकों जगह जगज्जननी मांँ दुर्गा देवी के मंदिर में ज्योति प्रज्ज्वलित करायी जा रही है। संगठन ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि आप सब समष्टि हित की भावना से उक्त दिव्य मंत्र का पूर्ण श्रद्धा के साथ जाप कर जगज्जननी जगदम्बा के श्रीचरणों में प्रार्थना निवेदित करें और संकट की इस घड़ी में निरंतर अच्युताय नमः , अनन्ताय नमः , गोविन्दाय नमः का जाप करें।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

351 thoughts on “कोरोना वायरस के विनाशार्थ करें दुर्गा मंत्र का जाप — पुरी शंकराचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *