“हैप्पी दिवाली “शार्ट अवेयरनेस फ़िल्म : जन सुरक्षा में समर्पित बिलासपुर पुलिस के ऊपर बनी है फ़िल्म

“हैप्पी दिवाली “शार्ट अवेयरनेस फ़िल्म : जन सुरक्षा में समर्पित बिलासपुर पुलिस के ऊपर बनी है फ़िल्म
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 नवंबर 2023

बिलासपुर/aaryanfilm द्वारा प्रस्तुत लघु फिल्म में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर Santosh Singh IPS और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा का मार्गदर्शन रहा
▪ प्रशासन की दुरुस्ती: इस लघु फिल्म में DSP ट्रैफिक संजय साहू और सब-इंस्पेक्टर रोड सेफ्टी ट्रैफिक उमा शंकर पांडेय को मुख्य भूमिका रही। एंजेल चौकसे ( महेश स्वीटस ) और विकास वर्मा ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई ।

▪️सुरक्षित और आनंदमय दीपावली: इस छोटी फिल्म के माध्यम से यह साबित किया जाता है कि इन प्रतिभाशाली पुलिस अधिकारियों की मेहनत के कारण स्थानीय लोगों को सुरक्षित और आनंदमय दीपावली का आनंद लेने में कोई रुकावट नहीं आती / फ़िल्म का लेखन और डायरेक्शन रामा नन्द तिवारी ( आर्यन ), पोस्ट प्रोडक्शन ज्योति फिल्म्स, DOP एंड एडिटिंग का वर्क हेमू साहू ने किया हैँ।

About The Author
