मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान व्यवधान डालने वाले प्रधान पाठक पर कार्रवाई


बलरामपुर. मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण में व्यवधान उतपन्न करने वाले प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पाठक को बलरामपुर एसडीएम कार्यालय में अटैच कर दिया है. शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार शिकायत सही पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है. सामरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम स्कूल में प्रधान पाठक सुल्तान आजाद और सयुंक्त कलेक्टर रुचि शर्मा के बीच विवाद होने की भी बात सामने आई.
About The Author
