जनसंपर्क आयुक्त ने पत्रकारों को दी सावधानी बरतने की सलाह
भुवन वर्मा, बिलासपुर 26 मार्च 2020
रायपुर — जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी पत्रकारों को पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस महामारी के बारे में आम जनता तक सही सूचना पहुँचाने और उन्हें जागरूक करने में सभी समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों की महती भूमिका है । ऐसे समय जब पूरा देश लॉकडाऊन में है आप दिन रात समाज और देश के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिये दुरूह परिस्थितियों में भी परिश्रम कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बात के लिये चिंता जतायी है कि कई बार पत्रकार अपने कर्तव्य की पूर्ति करने के प्रक्रम में अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते है और इसका विपरीत प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है ।
कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान विश्व में कई पत्रकार इस वायरस की चपेट में आ चुके है । मेरा आप सभी पत्रकारगणों से आग्रह है कि कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान पूरी सावधानी बरतें , सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन करे और प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि से बचे । हर हाल में पत्रकारों को भी सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना जरूरी है । माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह यह सुनिश्चित करे कि पत्रकारों को लॉकडाऊन के दौरान समाचार संकलन में किसी तरह की कठिनाई ना आये।
अरविन्द तिवारी की रपट
Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola
Rise to the top – Compete, play, and win! Lucky Cola