कैंडल मार्च एवं हेमा को श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन : छात्राओं ने शासन की सुरक्षा की मांग


बिलासपुर।कैंडल मार्च एवं हेमा को श्रद्धांजलि सभा आज. आयोजन किया गया। विदित हो कि बिलासा महाविद्यालय के सामने 19 अक्टूबर की हुई हादसा में बिलासा की छात्रा हेमा वर्मा का 6 नवम्बर को निधन हो गया। अतः कैंडल मार्च एवं विनम्र श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। जहां पुलिस प्रशासन बिलासपुर छग से आज बिलासा महाविद्यालय क प्राध्यापक छात्राओं ने निम्न मांग है । प्रतिदिन कॉलेज के लगाते समय और छुट्टी समय ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो। साथ ही दोनों गेट के पास लोहे की स्टॉपर लगाई जाए जिससे वाहनों की गति नियंत्रित हो। वही अपराधी को सख्त से सख्त आजीवन सश्रम कारावास की सजा दिलाई जाए। वही अपराधी को सख्त सजा दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की जाएगी। उक्त अवसर पर बिलासा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण, हरिहर ओक्सीजोन परिवार, निजात अभियान के सदस्यगण ,गायत्री परिवार,एवम सक्षम संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्यों की उपस्थिति थे । बिलासा महाविद्यालय मुख्य द्वार से भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल सिविल लाइन, दिनांक 7 नवंबर 20 23,को-संध्या 7:00 बजे किया गया । उक्त अवसर पर भुवन वर्मा बिलासपुर अभिभावक/ LG स्व.कुमारी हेमा वर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।
About The Author
