द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में VSET एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित
द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में VSET एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित
भुवन वर्मा बिलासपुर 06 नवंबर 2023

बिलासपुर। विद्यालय द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल पेंडारी सकरी बिलासपुर में वेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन आज दिनांक 4/ 11 /23 को वाइब्रेंट अकैडमी बिलासपुर के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 9वी से 12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस टेस्ट को दिया। जहां पर अकादमी के ब्रांच मैनेजर श्री रोशन कुमार पांडे जी ने बच्चों को एडवांस स्टडी के महत्व को बताया वह अलग-अलग स्ट्रीम के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई। वाइब्रेट अकादमी के टीम मेंबर्स श्री सुरेंद्र प्रसाद साहू जी, अभिमन्यु कुमार मिश्रा,गुलस्पा खान ,मिस सकीना खान, मिस नंदिनी पटेल ने उपस्थिति दी और टेस्ट को संपन्न किया ।

आयोजित कार्यक्रम पर शाला संस्थापक डॉ अशोक पांडे जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बच्चों को समय-समय पर आधुनिक शिक्षा प्रणाली का ज्ञान होते रहना चाहिए व शाला प्राचार्या डॉक्टर मीनू पांडे जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा संस्था उप प्राचार्या डॉक्टर एकता शुक्ला जी ने बच्चों को नई शिक्षा प्रणाली व आधुनिक शिक्षा के विषय में जानकारियां प्रदान की आयोजित कार्यक्रम में शाला की शिक्षिका मिस प्रीति शर्मा व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
About The Author
