छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री कोरोना आपदा सहायता कोष हेतु एक माह का वेतन / मानदेह देने का दिये संकल्प पत्र
भुवन वर्मा, बिलासपुर 25 मार्च 2020
बिलासपुर 25 मार्च आज कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश एवं प्रदेश में भारी संकट की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है । छत्तीसगढ़ में भी प्रभावितों की संख्या में इज़ाफ़ा होते जा रहा है, महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने मा मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा किए जा रहे । संक्रमण को रोकने के प्रयासों की सराहना करते हुए कोविड~१९ मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक महीने के वेतन/मानदेय को देने का संकल्प लेते हुए मा मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखा है. उन्होंने भविष्य में भी उनके इस महामारी संक्रमण का मुक़ाबला करने के प्रयासों में हरसंभव सहभागी बनने का निश्चय दोहराया है।

उनके सर्वजन हिताय को चरितार्थ करते महान अनुकरणीय कार्य के लिए अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका व अस्मितावेब परिवार हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित करता है।
About The Author


Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola
The ultimate gaming experience is just a click away! Lucky Cola